24 अगस्त

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
व्यवस्थापन (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:41, 31 जुलाई 2014 का अवतरण (Text replace - "फिलीस्तीन" to "फ़िलिस्तीन")
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें


ग्रेगोरी कैलंडर के अनुसार 24 अगस्त वर्ष का 236 वाँ (लीप वर्ष में यह 237 वाँ) दिन है। साल में अभी और 129 दिन शेष हैं।

24 अगस्त की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ

  • 1690- कलकत्ता शहर का स्थापना दिवस।
  • 1925- समाजसुधारक रामकृष्ण गोपाल भंडारकर का निधन हो गया।
  • 1969- वाराहगिरि वेंकट गिरि भारत के चौथे राष्ट्रपति बने
  • 1974- फ़ख़रुद्दीन अली अहमद भारत के पांचवें राष्ट्रपति बने
  • 1999 - पाकिस्तान ने कारगिल ऑपरेशन के दौरान भारत द्वारा पकड़े गये 8 युद्धबंदियों को युद्धबंदी मानने से इंकार किया।
  • 2000 - बांग्लादेश के पूर्व राष्ट्रपति मुहम्मद इरशाद को 5 वर्ष की सज़ा।
  • 2002 - संयुक्त राज्य अमेरिका के उप-विदेशमंत्री रिचर्ड आर्मिटेज ने भारत-पाकिस्तान से बातचीत शुरू करने का अनुरोध किया।
  • 2004 - फ़िलिस्तीनियों को अहिंसा का पाठ पढ़ाने अरुण गांधी रामल्ला पहुँचे।
  • 2006 - अंतर्राष्ट्रीय खगोलीय संघ ने प्लूटो (यम) का ग्रह का दर्जा समाप्त किया।

24 अगस्त को जन्मे व्यक्ति

24 अगस्त को हुए निधन

24 अगस्त के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव

  • कोलकाता वर्षगांठ दिवस

बाहरी कड़ियाँ

संबंधित लेख