दोस्त मोहम्मद ख़ान का मक़बरा

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें

दोस्त मोहम्मद ख़ान का मक़बरा मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित है और यहाँ के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है। यह मक़बरा 'गाँधी मेडिकल कॉलेज' के परिसर में है। दोस्त मोहम्मद ख़ान की बेगम फतेह बीबी का मक़बरा भी यहीं पर स्थित है।

  • भोपाल राज्य की स्थापना दोस्त मोहम्मद ख़ान ने की थी।
  • दोस्त मोहम्मद ख़ान के मक़बरे का निर्माण उसके पुत्र यार मोहम्मद ख़ान ने सन 1742 ई. में करवाया था।
  • ऊँची वर्गाकार जगती पर निर्मित यह मक़बरा चारों ओर से 12 फीट ऊँची दीवारों से घिरा हुआ है, जिसके चारों कोनों पर मीनारें एवं तीन ओर प्रवेश द्वार है।
  • आठ स्तम्भों पर आधारित यह मक़बरा चारों ओर से खुला है। इसका शिखर गुम्बदाकार है।
  • मक़बरे की प्रत्येक दिशा में दो स्तंभों के मध्य दस दांतों की मेहराबें हैं। मुख्य मजार के चारों ओर संगमरमर की जालीदार पर्दी है।
  • इस मक़बरे के पार्श्व में संगमरमर की एक मीटर जालीदार पर्दी में दोस्त मोहम्मद ख़ान की पत्नी फतेह बीबी की क़ब्र विद्यमान है। नीचे चबूतरे पर अरबी भाषा में फतेह बीबी नाम अंकित है।[1]


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

  1. दोस्त मोहम्मद खान का मकबरा (हिन्दी)। । अभिगमन तिथि: 26 फ़रवरी, 2013।

बाहरी कड़ियाँ

संबंधित लेख