बेनजीर भवन

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें

बेनजीर भवन भोपाल, मध्य प्रदेश में स्थित है। विश्व प्रसिद्ध ताजमहल के समकालीन सन 1877 में इस भवन का निर्माण शाहजहाँबेगम ने ग्रीष्मकालीन विश्रामगृह के रूप में कराया था।

  • इस भवन की साज-सज्जा अत्यंत मनोरम एवं नयनाभिराम है।
  • बेनजीर भवन के सामने कई झीलें निर्मित हैं।
  • भवन का फलकनुमा मेहराब युक्त प्रवेश द्वार है, जिसके दोनों ओर झरोखे वाले लघुकक्ष हैं।
  • बाह्य दरवाजों के ऊपर गुम्बदाकार छतरियाँ बनाई गई हैं।
  • बेनजीर भवन के विशाल मैदान में 1929 ई. को महात्मा गांधी की एक जनसभा आयोजित हुई थी।[1]


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

  1. बेनजीर भवन (हिन्दी)। । अभिगमन तिथि: 25 अक्टूबर, 2012।

संबंधित लेख