अंध नदी श्रीमद्भागवत में उल्लिखित एक पौराणिक नदी है।[1]
- सिंधु, यमुना की सहायक सिंध है और शोण वर्तमान सोन।
- इन्हीं के समीप बहने वाली किसी नदी का नाम अंध हो सकता है। संभव है, यह वर्तमान केन या शुक्तिमती ही का नाम हो। इसका संबंध अंधक से भी हो सकता है जो श्री डे के अनुसार भागलपुर के निकट गंगा में गिरने वाली चंदन नदी है।
टीका टिप्पणी और संदर्भ
- ↑ 'नर्मदा चर्मण्वती सिंधुरधशोणश्च' 5,19,18।
संबंधित लेख