बाणगंगा नदी
बाणगंगा नदी राजस्थान के तीन ज़िलों जयपुर, भरतपुर एवं दौसा में बहती है। इस नदी का उद्गम स्थल जयपुर की वैराठ की पहाड़ियों से है।
- बाणगंगा की कुल लंबाई 380 किलोमीटर है तथा यह सवाई माधोपुर, भरतपुर में बहती हुई अंत में फतेहाबाद, आगरा के समीप यमुना में मिल जाती है।
- इस नदी पर रामगढ़ के पास एक बांध बनाकर जयपुर को पेय जल की आपूर्ति की जाती है।[1]