धरला नदी

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें

धरला नदी (अंग्रेज़ी: Dharla River) भारतबांग्लादेश में बहने वाली नदी है। यह कुरीग्राम ज़िले में ब्रह्मपुत्र नदी में विलय हो जाती है।

  • यह नदी हिमालय से आरम्भ होती है, जहाँ इसका नाम 'जलढाका नदी' है।
  • फिर यह पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी ज़िले और कूचबिहार ज़िले से निकलकर बांग्लादेश के लालमुनीरहाट ज़िले में प्रवेश कर जलढाका नदी से जुड़ती है, जिसके बाद इसका नाम धरला नदी हो जाता है।
  • यहाँ से बहकर यह कुरीग्राम ज़िले में ब्रह्मपुत्र नदी में विलय हो जाती है।
  • पाटग्राम उपज़िला में यह पूर्व बहकर भारत में फिर दाख़िल होती है और वहाँ से दक्षिण में बहकर फिर बांग्लादेश की सीमा पारकर फुलबाड़ी उपज़िला में प्रवेश कर जाती है।
पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख