रघुनाथ शिरोदकर

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें

रघुनाथ शिरोदकर का जन्म गोवा के बरदेल जिले के पोमबुरपा स्थान पर 18 अगस्त, 1930 को हुआ था। उनके पिता का नाम श्री पुंडलिक शिरोदकर था।

  • रघुनाथ शिरोदकर गोमांतक दल के सक्रिय क्रांतिकारी थे।
  • पुर्तग़ाल की फौज को उड़ाने के लिए सड़क किनारे सुरंग बिछाने में सुरंग फट गई और रघुनाथ एवं उनके सभी साथी 13 नवंबर, 1956 को शहीद हो गए। [1]



पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

  1. रघुनाथ शिरोदकर (हिंदी) क्रांति 1857। अभिगमन तिथि: 19 फरवरी, 2017।

संबंधित लेख