एक्स्प्रेशन त्रुटि: अनपेक्षित उद्गार चिन्ह "१"।

शहरयार

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें

शहरयार मुग़ल सम्राट जहाँगीर का सबसे छोटा पुत्र था। उसने नूरजहाँ की, उसके प्रथम पति शेर अफ़ग़ान से उत्पन्न पुत्री से विवाह किया था। इसी कारण नूरजहाँ ने 1627 ई. में जहाँगीर की मृत्यु के उपरांत उसे ही दिल्ली के सिंहासन पर बैठाना चाहा था।

  • जहाँगीर की मृत्यु के पश्चात् शहरयार को ही लाहौर में बादशाह घोषित कर दिया गया था।
  • शहरयार बादशाह बनने की काबिलियत नहीं रखता था, उसमें व्यक्तिगत प्रतिभा एवं योग्यता का अभाव था।
  • शाहजहाँ के श्वसुर आसफ़ ख़ाँ ने शहरयार को शीघ्र ही पराजित करके बन्दी बना लिया और शाहजहाँ के मार्ग का काँटा सदा के लिए दूर कर देने के विचार से उसे अन्धा कर दिया।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख