अपवाह क्षेत्र

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें

अपवाह क्षेत्र ज़मीन का वह भाग है, जो जल का बहाव एक निश्चित जलीय मार्ग द्वारा करता है।

  • यह एक भौगोलिक जल इकाई है।
  • अपवाह क्षेत्र में धरातली जल का निकास प्रायः एक ही दिशा में होता है।
  • ये किसी मुख्य नदी तथा उसकी सहायक नदियों (सरिताओं) के जलग्रहण क्षेत्र हैं।
  • जल विभाजकों द्वारा आवद्ध इस क्षेत्र का जल सहायक नदियों द्वारा मुख्य नदी में पहुँचता है।

संबंधित लेख