मानसून का प्रस्फोट से तात्पर्य 'घनघोर होने वाली वर्षा' से है।
- दक्षिणी-पश्चिमी मानसून की हवाएँ स्थलीय भागों में प्रवेश कर जाती हैं।
- इन हवाओं के प्रवेश करते ही प्रचण्ड गर्जना होती है।
- तड़ित के साथ तीव्रता से वर्षा प्रारम्भ हो जाती है।
- इस तीव्र घनघोर वर्षा को ही 'मानसून का प्रस्फोट' कहा जाता है।