प्रवाल द्वीप

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें

प्रवाल द्वीप से अभिप्राय है, मुख्य स्थल से दूर स्थित प्रवाल भित्ति, जिसका ऊपरी भाग सागर के तल के ऊपर दिखायी पड़ता है। या वह प्रवाल-संहति जो किसी स्थल भाग से दूर स्थित हो, और जिसका शिखर समुद्र तल के ऊपर उठा हो।

  • प्रवाल भित्ति के निर्माण के पश्चात् सागर तल में गिरावट आने अथवा महासागरीय तली के उत्थान के परिणामस्वरूप 'प्रवाल द्वीप' की उत्पत्ति होती है।
  • सपाट प्रवाल भित्ति के ऊपर बालू के जमावों से निर्मित टीला भी पाया जा सकता है, जो सागर तल से थोड़ा ही ऊँचा होता है।
  • प्रवाल द्वीपों के ऊपर विभिन्न प्रकार की वनस्पतियाँ विकसित हो जाती हैं।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख