ज्वारनदीमुख

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें

ज्वारनदीमुख (अंग्रेज़ी: Estuary) सागर तट पर स्थित एक आधा-बंद खारे जल का समूह होता है, जिसमें एक या एक से अधिक नदियाँ और झरने बहकर विलय होते हैं, जो दूसरे अंत में खुले सागर से जुड़ा होता है।

  • ज्वारभाटा आकर इससे पानी व पानी में उपस्थित अन्य ढीला मलबा बाहर समुद्र में खींच लेता है। इसलिए ज्वारनदीमुखों में साधारण डेल्टा की तरह मलबा एकत्रित नहीं होता, जो नदी तल पर जमा होने से उन्हें कई घाराओं में बिखरने को मजबूर कर देता है, जिससे कि उन धाराओं के बिखराव का आसानी से पहचाना जाने वाला डेल्टा भौगोलिक रूप बन जाता है। उनके विपरीत ज्वारनदीमुख अक्सर एक ही लकीर में सागर में जल ले जाता है।
  • ज्वारनदीमुख समुद्री और नदीय वातावरणों का मिश्रण होता है। इसलिए इनमें ऐसे कई प्राणी व वनस्पति पनपते हैं, जो और कहीं नहीं मिलते।
पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख