टैगा

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें

टैगा उत्तरी यूरेशिया तथा उत्तरी अमेरिका के उपार्कटिक प्रदेशों में टुण्ड्रा तथा स्टेपीज के मध्य पाए जाने वाले कोणधारी वृक्षों वाले सदाबहार वन को कहते हैं, जिनमें मुख्यतः चीड़, स्प्रूस, फर तथा लार्च के वृक्ष उत्पन्न होते हैं।

  • टुण्ड्रा प्रदेश के दक्षिणी भाग नार्वे, स्वीडन, फ़िनलैंड एवं रूस में नुकीली पत्ती वाले कोणधारी वन पाए जाते हैं, जिन्हें 'टैगा' कहते हैं।
  • टैगा वनों के प्रमुख वृक्ष चीड़, स्प्रूस, सिलवर, फर, बर्च, बलूत आदि हैं। इन वनों में भालू, भेड़िया एवं मिंक आदि पशु पाए जाते हैं।
  • इस प्रदेश के दक्षिण में कम वर्षा होती है, अतः यहाँ शीतोष्ण घास के मैदान मिलते हैं, जिन्हें 'स्टेपीज' कहा जाता है।
  • टैगा मैदान दक्षिणी रूस, रूमानिया एवं हंगरी के डेन्यूब प्रदेश में विस्तृत है। इस घास प्रदेश में घास खाने वाले जानवर, जैसे- घोड़ा, बारहसिंगा एवं घास में रेंगने वाले जीव पाए जाते हैं।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख