विन्ध्यन चट्टानें गंगा के मैदानों तथा दक्कन के मध्य की विभाजक रेखा हैं।
- इन चट्टानों में कई धातु-खनिज पदार्थों की उपस्थिति पाई जाती है।
- इन धातु-खनिज पदार्थों में कोयला, लोहा एवं मैंगनीज प्रमुख हैं।
- मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, आन्ध्र प्रदेश, कच्छ, कश्मीर, सिक्किम, राजस्थान तथा महाराष्ट्र में इनकी उपस्थिति है।