बोर्डो चिल्ला

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें

बोर्डो चिल्ला का तात्पर्य तीव्र गति से आने वाले तूफ़ानों से है।

  • इस प्रकार के तूफ़ान प्राय: असम और पश्चिम बंगाल में आते हैं।
  • आर्द्र सागरीय पवनों तथा स्थानीय शुष्क पवनों के संयोग से इन तूफ़ानों का निर्माण होता है।
  • ये तूफ़ान ज़ोरदार तथा अत्यधिक वर्षा करते हैं, इन्हें 'बोर्डो चिल्ला' कहा जाता है।

संबंधित लेख