कुडप्पा चट्टानें आन्ध्र प्रदेश के 'कुडप्पा' ज़िले में पाई जाती हैं।
- कुडप्पा में पाये जाने के कारण ही इनका नाम 'कुडप्पा' पड़ा है।
- आन्ध्र में इनका एक विशाल क्षेत्र उपस्थित है।
- इसके अतिरिक्त मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र तथा तमिलनाडु में भी इनका विस्तार है।
- इन चट्टानों में लोहा, मैंगनीज तथा संगमरमर आदि पदार्थ पाये जाते हैं।