प्रसुप्त ज्वालामुखी

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
प्रसुप्त ज्वालामुखी

प्रसुप्त ज्वालामुखी से अभिप्राय है कि, ऐसा ज्वालामुखी जिसमें निकट अतीत में कोई उद्गार नहीं हुआ है, लेकिन इसमें कभी भी अचानक उद्गार हो सकता है।

  • इस तरह के ज्वालामुखी प्राय: शान्त अवस्था में पड़े रहते हैं।
  • ये ज्वालामुखी अन्दर ही अन्दर क्रियाशील रहते हैं।
  • इनमें विस्फोट निकट भविष्य में कभी भी अचानक हो जाता है।
  • इसके उदाहरण हैं-'विसुवियस' (भूमध्य सागर), 'क्राकाटोवा' (संडा जलडमरुमध्य), 'फ्यूजीयामा' (जापान), 'मेयन' (फ़िलिपीन्स)।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख