द्वितीया व्रत

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें
  • भारत में धार्मिक व्रतों का सर्वव्यापी प्रचार रहा है। यह हिन्दू धर्म ग्रंथों में उल्लिखित हिन्दू धर्म का एक व्रत संस्कार है।
  • कृत्यकल्पतरु (व्रत) ने केवल तीन का उल्लेख किया है, यथा—पुष्पद्वितीया, अशून्यशयन (दो प्रकार) एवं कान्तिव्रत।
  • हेमाद्रि ने 11 प्रकार दिये हैं।
  • निर्णयामृत ने दो प्रकार बताये हैं, यथा—अशून्यशयन एवं यम द्वितीया और टिप्पणी की है कि अन्य मासों की द्वितीया तिथियों को अन्य व्रत प्रसिद्ध नहीं है।[1]


टीका टिप्पणी और संदर्भ

  1. अग्नि पुराण (177|1-20); कृत्यकल्पतरु (व्रत0 40-48); हेमाद्रि (व्रतखण्ड 1|366-393); कालनिर्णय (169-172); तिथितत्त्व (29-30); पुरुषार्थचिन्तामणि (82-84); व्रतराज (78-81

अन्य संबंधित लिंक