आग लगना
भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
व्यवस्थापन (वार्ता | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:05, 20 अप्रैल 2018 का अवतरण (Text replacement - "{{कहावत लोकोक्ति मुहावरे}}" to "{{कहावत लोकोक्ति मुहावरे}}{{कहावत लोकोक्ति मुहावरे2}}")
(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
आग लगना एक प्रचलित लोकोक्ति अथवा हिन्दी मुहावरा है।
अर्थ-
- वस्तु का दुष्प्राप्य या दुर्लभ होना।
- ईर्ष्या या क्रोध से जलने लगन।
- झगड़ा-फ़साद होना
प्रयोग-
- चीनी को तो जैसे आग लग गई है।
- तुम्हारा पराक्रम सुनकर मेरे शरीर में आग लग गई है। - (सीताराम चतुर्वेदी)
- मुझे आग लग गई यह बात सुनकर। - (मनहर चौहान)
- छोटी बहू ने अभी घर में पैर रखा कि भाइयों की तूतू-मैंमैं से घर में आग लग गई।